शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo बीटा परीक्षण शुरू

  • शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo बीटा परीक्षण शुरू
You Are HereGadgets
Wednesday, December 27, 2017-9:41 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Mi A1 के लॉन्च के दौरान घोषणा की थी कि वह 2017 के अंत तक इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट मुहैया कराएगी। लेकिन अंतिम अपडेट अभी तैयार नहीं है और इसीलिए कंपनी ने कुछ मालिकों को प्राइवेट बीटा टेस्ट के लिए इनवाइट भेजा है। Telecomtalk बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस भारतीय समाचार साइट को प्राइवेट बीटा परीक्षण करने का मौका मिला और रिपोर्ट में बताया गया कि बहुत से अपडेट परीक्षण के दौरान पहले ही सामने आ गए हैं। 

 

इस अपडेट में साधारण Oreo अपडेट मौजूद है। जैसे कि डिजाइन किए गए सेटिंग एप, अडेप्टिव आइकॉन, आॅटोफिल एपीआई और पिक्चर इन पिक्चर आदि। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अपडेट के बाद एप लोड बार बहुत तेज है और एनिमेशन अधिक स्मूथ है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल होगा। स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने में 92 मिनट का समय लगेगा।


Latest News