13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ शाओमी ने CG010 AI कैमरा किया लांच

  • 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ शाओमी ने CG010 AI कैमरा किया लांच
You Are HereGadgets
Thursday, May 10, 2018-11:18 AM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने मार्केट में हलचल मचाने के लिए शाओमी CG010 AI कैमरे को लांच किया है। इस कैमरे की सबसे बडी खासियत यह कैमरा जेस्चर को सपोर्ट करता है। आप हैंड जैश्चर की मदद से कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं। आपके हैंड का मूवमेंट कैमरे को फोटो कैप्चर करने के लिए इंस्ट्रक्ट करता है। कंपनी ने इस कैमरे की कीमत लगभग 4200 रुपए रखी है और इसे ई-कॉमर्स साइट चीन की Youpin में लिस्ट किया गया है। ग्राइक इस डिवाइस को वाइट और ग्रे कलर अॉप्शन में खरीद सकते है। 

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस कैमरे में क्वॉड कोर प्रोसैसर के साथ 8 जीबी इंटर्नल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे अाप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढा सकते है। इस कैमरे में 13 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है जो फोटो व वीडियो को रिकॉर्ड करने में सक्षम है। कैमरे की पावर देने के लिए इसमें 910mAh बैटरी लगी है।  3


 
जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी का यह अभी सिर्फ चीन में ही अवेलेबल है। फिलहाल इस कैमरे को भारत में कब लांच किया जाएगा इसके बारें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 


Latest News