शाओमी ने लांच किए दो नए Mi स्मार्ट टेलीविजन, जानें फीचर्स

  • शाओमी ने लांच किए दो नए Mi स्मार्ट टेलीविजन, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, July 25, 2017-5:11 PM

जालंधर - चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने Mi TV 3s सीरीज के नए वेरिएंट पेश किए हैं जो एंड्रॉयड ओ.एस पर आधारित होने के साथ-साथ अल्ट्रा-थिन और मेटल बॉडी से लैस हैं। Mi TV 3s के 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 49,800 रुपए), जबकि 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 34,900 रुपए) बताई गई है। 

Mi TV 3s, Xiaomi, 65 inch Tv, 55 inch Tv, smart tv

 

इस एल्यूमीनियम बैकपैनल वाले TVs के 65 इंच वेरिएंट में सैमसंग डिस्प्ले पैनल मौजूद है जिसका रिजॉल्यूशन (3840x2160 पिक्सल) का है और यह 4के वीडियो को भी स्पोर्ट करता है। 55 इंच वाले वेरिएंट में एलजी कंपनी द्वारा निर्मित आईपीएस डिस्प्ले दी जा रही है। दोनों ही वेरिएंट्स में 64-बिट एमलोजिक टी966 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इनमें क्वाड-कोर माली टी830 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी मौजूद है। शाओमी मी टीवी 3एस के अन्य फीचर में वाई-फाई 802.11ए.सी और ब्लूटूथ वी4.0 आदि दिया गया है। 


Latest News