Xiaomi ने लांच किया Mi Notebook Air का अपग्रेड वेरियंट

  • Xiaomi ने लांच किया Mi Notebook Air का अपग्रेड वेरियंट
You Are HereGadgets
Monday, January 22, 2018-3:49 PM

जालंधर- चीनी इलैक्ट्रिक कंपनी शाओमी ने चीन में अपने मी नोटबुक एयर लैपटॉप के 13.3 इंच वेरिएंट को अपग्रेड कर लांच कर दिया है। यह नया लैपटॉप विंडोज़ 10 होम एडिशन पर चलता है और कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है। वहीं लेटेस्ट वेरियंट 5,399 चीनी युआन (करीब 53,800 रुपए) की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी डिलिवरी 24 जनवरी से शुरू होगी।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी 13.3 इंच मी नोटबुक एयर में 13.3 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 170 डिग्री व्यूइंग एंगल और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। इस डिवाइस में ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी बैंड और वीडियो कॉलिंग के लिए एक मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

 

वहीं इसमें 8 जीबी डीडीआर4 रैम, 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी और एक्सपेंडेबल हार्ड डिस्क सपोर्ट मौजूद है। जिसमें कोर आई5 मॉडल अधिकतम 3.4 गीगाहर्ट्ज़ की अधिकतम फ्रीक्वैंसी के साथ आता है जबकि कोर आई7 वेरिएंट अधिकतम 4.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है।

 

बैटरी की बात करें तो लैपटॉप में एक 40 वॉट लीथियम-आयन बैटरी है जिससे 9.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। नोटबुक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे डेस्कटॉप को एक्टिव या अनलॉक किया जा सकता है।


Latest News