7-इंच स्क्रीन और 5,500 एमएएच की बैटरी के साथ लांच होगा शाओमी मी मैक्स 3

  • 7-इंच स्क्रीन और 5,500 एमएएच की बैटरी के साथ लांच होगा शाओमी मी मैक्स 3
You Are HereGadgets
Tuesday, January 16, 2018-1:47 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ज्लद अपना नया स्मार्टफोन Mi मैक्स 3 के नाम से लांच करने वाली है, जिसे लेकर आए दिन कोई न कोई नई जानकारियां सामने आ रही है। वहीं, अब एक बार फिर इस फ्लैगशिप फोन को लेकर नई जानकारी सामनें आई है। इस बार चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट पर मी मैक्स 3 की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है जिसमें फोन की डिसप्ले के साथ ही सॉफ्टवेयर का भी खुलासा हुआ है।

 

माइक्रोब्लागिंग साइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, शाओमी मी मैक्स 3 को 7-इंच की बड़ी फुलएचडीप्लस डिसप्ले से लैस डिवाईस बताया गया है। इस लीक के अनुसार शाओमी मी मैक्स 3 को मैटल बॉडी के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगर​प्रिंट सेंसर मौजूद होगा।

 

इसके अलावा कंपनी Mi मैक्स 3 स्मार्टफोन को दो वेरियंट्स में पेश कर सकती हैं, जिसमें एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ होगा, वहीं इसका अन्य वेरिएंट स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट वाला होगा। बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सैटअप होने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही 5,500 mAh क्षमता वाली पावर बैटरी होगी जोकि क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलॉजी और रिवर्स चार्जिंग की खूबी के साथ होगी।


Latest News