12 सितंबर को लांच होगा शाओमी Mi MIX 2 स्मार्टफोन

  • 12 सितंबर को लांच होगा शाओमी Mi MIX 2 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 16, 2017-2:47 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा इस साल लांच किए जाने वाले स्मार्टफोन Mi MIX 2 के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट   अनुसार Mi MIX 2 स्मार्टफोन 12 सितंबर को लांच होगा।  यह स्मार्टफोन दो अलग अलग वेरियंट में लांचक होगा।  जिसमें एक वेरियंट में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। जबकि दूसरा वेरियंट 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ लाच होगा।
 
रिपोर्ट के अनुसार Mi MIX 2 का बजट श्रेणी मॉडल 3,999 यूआन यानि लगभग 38,400 रुपए और उच्च श्रेणी मॉडल 4,999 यूआन यानि लगभग 48,000 रुपए में उपलब्ध हो सकता है।  इसके अलावा Lei Jun ने पुष्टि की थी कि कंपनी ने Mi MIX 2 के डिजाइन के लिए फिलिप स्टार्क से समझौता किया है, जिसने Mi MIX का डिजाइन ​तैयार किया था।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4-इंच का एमोलेड डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2540×1440पिक्सल होगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करेगा। यह तीन वेरियंट में लांच हो सकता है। एक वेरियंट में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज, दूसरे वेरियंट में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज और तीसरे वेरियंट में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज उपलब्ध हो सकती है।
कैमरे की बात करें तो इसमेें 19-मेगापिक्सल का रियर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं कुछ अन्य ​लीक खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध हो सकता है। शाओमी Mi MIX 2 एंड्राइड 7.0 नॉगट आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500एमएएच की बैटरी हो सकती है।  
 


Latest News