ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ शाओमी Mi पावर बैंक 2i

  • ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ शाओमी Mi पावर बैंक 2i
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-1:49 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने Mi पावर बैंक 2i को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि Mi पावर बैंक 2i अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले साल ‘Make In India’ पहल के तहत Mi पावर बैंक 2i को लांच किया था। शाओमी Mi पावर बैंक 2i दो मॉडल्स 10,000एमएएच और 20,000एमएएच में पेश किए थे, जिनकी कीमत क्रमश: 799 और 1,499 रुपए है।

 

बात करें 20,000एमएएच Mi पावर बैंक 2i क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह डुअल-यूएसबी आउटपुट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप फोन को चार्ज करने के साथ-साथ Mi Power Bank 2i को भी चार्ज कर सकते हैं।

 

वहीं, 10,000एमएएच Mi पावर बैंक 2i भी डुअल-यूएसबी आउटपुट के साथ आता है, लेकिन यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट नहीं करता। यह मॉडल लो पावर चार्जिंग मोड के साथ आता है। इसमें एक anodized एल्यूमीनियम मिश्र धातु का इस्तेमाल किया गया है।


Latest News