शाओमी Mi TV 4S 55-इंच स्मार्ट टीवी हुआ लांच, कीमत 31,000 रुपए

  • शाओमी Mi TV 4S 55-इंच स्मार्ट टीवी हुआ लांच, कीमत 31,000 रुपए
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-11:25 AM

जालंधरः चीनी इलैक्ट्रोनिक कंपनी शाओमी ने अपने नए Mi TV 4S 55-इंच के स्मार्ट टीवी को लांच कर दिया है। यह टीवी खरीदने के लिए चीन में उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़या है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द भारत में देखा जाएगा। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 31,000 रुपए) है। यह प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए चीन में उपलब्ध है और 3 अप्रैल 2018 से इसकी शिपिंग स्टार्ट की जाएगी।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 55-इंच आईपीएस एलसीडी पैनल 4K रेजोल्यूशन के साथ आता है जो कि एचडीआर कंटेंट को सपोर्ट करता है। यह टीवी प्रीमियम मेटल फ्रेम डिजाइन से लैस है। इसके साथ ही इसका वजन 13.5kg है।  इसके साथ ही स्मार्ट टीवी 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉरटेक्स-ए53 प्रोसैसर पर आधारित है। इसकी टॉप क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 2 जीबी रैम और 8जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें 8 वॉट के दो स्पीकर हैं, जो डोल्बी और डीटीएस सपोर्ट के साथ आते हैं।

 

कनैक्टिविटी की बात करें तो इस टीवी में वाई-फाई, ब्लूटुथ, यूएसबी सपोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, एवी पोर्ट, एनालॉग सिग्नल डीटीएमबी और इथरनेट जैसे ऑप्शन शामिल हैं। 
  
 
 
 


Latest News