जल्द पेश हो सकता है शाओमी Mi 6 Mercury Silver एडिशन

  • जल्द पेश हो सकता है शाओमी Mi 6 Mercury Silver एडिशन
You Are HereGadgets
Thursday, July 27, 2017-1:11 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बुधवार को नए Mi 5X स्मार्टफोन को MIUI 9 के साथ चीन में लांच किया था। लांचिंग के समय ही कंपनी ने Mi 6 Mercury Silver एडिशन की घोषणा की थी। बता दें कि इस नए वेरिएंट को 38,110 रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है।

xiaomi-mi-6-mercury-silver-2

शाओमी Mi 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 5.15-इंच का डिसप्ले है। हैंडसेट में 2.45 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।  इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फ्रंट पैनल पर ग्लास के नीचे मौजूद है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3350एमएएच की बैटरी दी गई है। 

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें आपको 4जी+ नेटवर्क को सपोर्ट करता है, और इसकी डाउनलोड स्पीड लगभग 600Mbps है और इसके अलावा आपको बता दें कि इसकी अपलोड स्पीड लगभग 100Mbps के आसपास है।


Latest News