मुंबई में ग्राहकों को लुभाने के लिए Xiaomi ने अोपन किया Mi Home Store

  • मुंबई में ग्राहकों को लुभाने के लिए Xiaomi ने अोपन किया Mi Home Store
You Are HereGadgets
Monday, October 16, 2017-6:26 PM

जालंधर- चीनी इलैक्ट्रिक कंपनी शाओमी ने मुंबई में अपना पहला Mi Home Store ओपन किया है। यह स्टोर Phoenix Market City Mall में ओपन किया गया है। वहीं कंपनी के बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और हैदराबाद में पहले से ही Mi स्टोर उपलब्ध हैं।

 

Mi Home Store के माध्यम से यूजर्स शाओमी के स्मार्टफोन ​को सीधे स्टोर से ही खरीद सकते हैं, जबकि इससे पहले शाओमी के प्रोडक्ट आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध थे। इसके अलावा शाओमी Mi Store में कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, मी प्यूरीफायर 2 आदि को खरीदने को मिलेंगे।

 

यूजर्स इनको देखने के साथ ही जांच-परखकर व प्रयोग के बाद चाहें तो खरीद भी सकते हैं। यहां आपको ऐसे प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे, जोकि भारत में लांच भी नहीं किए गए हैं। 

 

बता दें कि अब भारत में शाओमी के कुल आठ Mi Home स्टोर हो गए हैं। वहीं जानकारी के अनुसार कंपनी आने वाले दो सालों में भारत में 100 स्टोर्स को शुरू करने की योजना बना रही है।
 


Latest News