Xiaomi ने भारत में लांच किया यह नया चार्जर, जानें डिटेल्स

  • Xiaomi ने भारत में लांच किया यह नया चार्जर, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Thursday, January 11, 2018-6:46 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में एक नया क्विक चार्ज 3.0 चार्जर लांच किया है जोकि क्वालकोम द्वारा सर्टिफाइड है। यह चार्जर शाओमी के नए स्मार्टफोन Mi मिक्स 2, Mi मैक्स 2 और Mi 5 की कंपेटीबिलिटी के साथ है, जिसके साथ ही इसे क्वालकोम के लेटेस्ट टू-वे फास्ट चार्जिंग बैंक्स से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

 

कीमत 

कंपनी का ये नया चार्जर केवल ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ है और 449 रूपए की कीमत के साथ बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध है।

 

वहीं शाओमी ने इस नए चार्जर की घोषणा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर की है। जहां जानकारी दी गई है कि इसका पावर आउटपुट 5V-3A/9V-2A/12V-1.5A है और ये 380V तक की क्षमता के साथ है। बता दें कि ऐसा ही चार्जर Mi A1, रेडमी Y1 और रेडमी 5A आदि स्मार्टफोन्स के साथ भी कंपनी देती है। इसमें ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल दिया गया है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इससे चार्जर 30 डिग्री के नीचे के तापमान तक ही रहता है और ओवरहीटिंग की समस्या से बचा रहता है।
 


Latest News