शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और Mi टीवी 4 हुए महंगे, जानें नई कीमत

  • शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो और Mi टीवी 4 हुए महंगे, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, May 2, 2018-7:29 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने दो प्रोडक्ट्स रेडमी नोट 5 प्रो और Mi टीवी 4 की कीमतों को बढ़ाए जाने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत में 1,000 रुपए और Mi टीवी 4 की कीमत में 5,000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि ये कीमत में बढ़ोतरी दरअसल हाल ही में भारत में PCBA इंपोर्ट्स पर लगने वाले टैक्स में बढ़ोतरी के कारण हुई है। 

 

शाओमी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि ''हमारे पास रेडमी नोट 5 प्रो और Mi LED TV 4 55” की बड़ी संख्या में डिमांड आ रही है। हमें रेडमी नोट 5 प्रो की सप्लाई की पूर्ति करने के लिए हम पर्याप्त संख्या में PCBAs को इंपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि हमारी लोकल PCBA प्रोडक्शन से केवल CY Q3 2018 तक ही 100% पूर्ति की जा सकी है। वहीं हाल ही में PCBA इंपोर्ट्स पर बदले गए टैक्स स्ट्रक्चर के कारण और रूपए की कीमत में बदलाव के कारण हमारे लिए इस सभी की लागत बढ़ गई है और इस कारण ही हमें कीमतें बढ़ानी पड़ रही है।''

 

वहीं कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि जिन ग्राहकों ने रेडमी नोट 5 प्रो के लिए पहले ही प्री-ऑर्डर कर दिया था, उन्हें ये डिवाइस अपनी असली कीमत 13,999 रुपए के साथ ही मिलेगा।

 

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के फीचर्स

 

डिस्प्ले  5.99 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर   क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर
रैम  4GB, 6GB
इंटर्नल  स्टोरेज   4GB
रियर कैमरा  12MP, 5MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  4,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट 

 

 

Mi TV 4 के फीचर्स

 

फीचर्स की बात करें तो इस एलईडी टीवी में 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है। टीवी में एल्यूमिनियम का फ्रेम और स्टैंड है और यह 4.9 एमएम अल्ट्रा थीन है। इसमें एचडीआर सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 2 जीबी रैम, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 मिलेगा। वहीं कंपनी ने वीडियो कंटेंट के लिए हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव और हंगामा जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप की है। इसमें एक पैचवॉल फीचर है जिसकी मदद से आप वीडियो कंटेंट को टीवी के होम स्क्रीन पर रख सकेंगे।


Latest News