शाओमी भारत में 7 मार्च को लांच करेगी अपनी नई Mi TV सीरीज़

  • शाओमी भारत में 7 मार्च को लांच करेगी अपनी नई Mi TV सीरीज़
You Are HereGadgets
Sunday, March 4, 2018-11:20 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी अपनी नई मी टीवी सीरीज़ भारत में 7 मार्च को लॉन्च करेगी। शाओमी ने मीडॉटकॉम पर एक इवेंट पेंज क्रिएट किया है। शाओमी ने बताया है कि इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 7 मार्च को दोपहर 3 बजे से की जाएगी। पेज पर एक 'डे टू डे' की अपडेट के लिए भी एक सेक्शन है जिस पर आने वाली मी टीवी रेंज के बारे में लॉन्च से पहले कुछ नए फीचर का खुलासा किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि, कंपनी #SwitchtoSmart हैशटैग का इस्तेमाल भी कर रही है, जिससे नए टीवी मॉडल्स में स्मार्ट फीचर्स होने के संकेत मिलते हैं। 

 

नई मी टीवी सीरीज़ के तहत, 4के एचडीआर डिस्प्ले के साथ आने वाले ओरिजिनल 55 इंच मी टीवी 4 मॉडल की तुलना में छोटे और सस्ते टीवी मॉडल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि सभी मी टीवी 4ए मॉडल्स में एआई आधारित स्पीच रिकग्निशन, क्वाड-कोर प्रोसेसर, वाई-फाई कनेक्टिविटी, यूएसबी और ईथरनेट पोर्ट्स और एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल इंटरफेस दिया गया है। 
 


Latest News