23MP से लैस सोनी ने भारत में लांच किया Xperia XA1 Plus स्मार्टफोन

  • 23MP से लैस सोनी ने भारत में लांच किया Xperia XA1 Plus स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, September 21, 2017-5:29 PM

जालंधरः जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन Xperia XA1 Plus को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपए रखी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो सोनी Xperia XA1 Plus स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड करल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन  कंपनी के ऑफलाइन स्टोर पर 22 सितंबर यानी कल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

 

सोनी Xperia XA1 Plus के स्पेसिफिकेशन 

फोन में 5.5-इंच का (1080x 1920 पिक्सल) फुल एचडी डिसप्ले है। इसमें 64-बीट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P20 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में Mali T-880 MP2 GPU दिया गया है। सोनी Xperia XA1 Plus स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित है।

 

स्टोरेज

फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसमें 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें 23mm f/2.0 अपर्चर लेंस है, जो कि ISO3200 के साथ लो-लाइट में भी फोटो ले सकता है।

 

बैटरी बैकअप

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,430एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ 2.0+ क्विक चार्जर भी दिया गया है। 

 

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाईफाई 820.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और डुअल-सिम सपोर्ट है। 
 


Latest News