Xperia XZ Premium स्मार्टफोन को मिली एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट

  • Xperia XZ Premium स्मार्टफोन को मिली एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, October 23, 2017-6:20 PM

जालंधर- हाल ही में Sony ने भारत में Sony Xperia XZ प्रीमियम स्मार्टफोन लांच किया है। वहीं अब कंपनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि उसने स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 8.0 Oreo का अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट से यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेगें।


नए फीचर्स 

अपडेट के बाद स्मार्टफोन में पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) डिसप्ले, बैकग्राउंड लिमिट, स्नूज़ नोटिफिकेशन, अडेपटिव आइकॉन जैसे कुछ नए फीचर शामिल होगें। इसके अलावा अपने एक आधिकारिक ब्लॉग में कंपनी ने यह भी कहा है कि इस अपडेट के अलावा इस स्मार्टफोन को यह कुछ नए फीचर भी दिए जा रहे है जिनमें Predictive Capture (smile), Autofocus burst, 3D Creator और बेहतर साउंड क्वालिटी शामिल है। 

 

बता दें कि Sony Xperia XZ Premium में आपको एक 5.5-इंच की 4K IPS LCD डिसप्ले, क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।


Latest News