जल्द लांच होगा यामाहा फैसीनो का अपडेटेड वर्जन, जानें फीचर्स

  • जल्द लांच होगा यामाहा फैसीनो का अपडेटेड वर्जन, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-10:27 AM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान फैसीनो का अपडेटेड वर्जन पेश किया था। जिसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को मई 2015 में उतारा था और तब से लेकर अब तक यह कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। इस स्कूटर की कीमत 58,000 रुपए है और यामाहा इसे जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध कर सकती है।

 

PunjabKesari

 

इंजन

कंपनी ने फैसीनो के अपडेटेड वर्जन में 113 सीसी का इंजन दिया है जोकि 7 बीएचपी की पावर और 8.1 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

 

माइलेज

कंपनी ने दावा किया है कि फैसीनो के इस अपडेटेड वर्जन की माइलेज 66 kmph है।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन

यामाहा फैसीनो में कंपनी ने नए बॉडी ग्राफिक्स और फ्रंट में ऊपर क्रोम प्लेट लगाई है।वहीं इस प्लेट को ग्रिल स्टैल के ऊपर पॉजिशन किया गया है। इसके साथ ही इसमें मौजूदा मॉडल की तरह यामाह की सिग्नेचर बैजिंग की गई है। 


 


Latest News