Yamaha ने भारत में रिकॉल की अपनी 23,897 बाइक्स

  • Yamaha ने भारत में रिकॉल की अपनी 23,897 बाइक्स
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-3:50 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपनी 23,897 बाइक्स को रिकॉल किया है, जिसमें एफजेड25 और फेजर25 बाइक्स शामिल हैं। इसके पीछे बाइक्स में हेड कवर का बोल्ट ढीला होने बताया जा रहा है। कंपनी के बयान के अनुसार तुरंत प्रभाव से लागू इस रिकॉल में जनवरी 2017 के बाद बनी मोटरसाइकिलें शामिल होंगी।

 

इस रिकॉल में एफजेड 25 मॉडल की 21640 और फेजर 25 की 2257 मोटरसाइकिलों को दुरुस्त किया जाएगा। बयान के अनुसार इस रिकॉल से प्रभावित मोटरसाइकिलों की मरम्मत उसके अधिकृत डीलर के यहां बिना किसी चार्ज के की जाएगी।

 

बता दें कि कंपनी मोटरसाइकिल खरीदारों से भी व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर रही है। उसका कहना है कि वह अपने डीलरों के साथ लगातार संपर्क में है और उनसे तालमेल बना रही है ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।


Latest News