Yamaha की नई R3 2018 बाइक का हुअा खुलासा, जल्द भारत में होगी लांच

  • Yamaha की नई R3 2018 बाइक का हुअा खुलासा, जल्द भारत में होगी लांच
You Are HereGadgets
Sunday, November 19, 2017-3:53 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी नई सुपरबाइक यामाहा आर3 2018 का खुलासा कर दिया है। कंपनी अपनी इस नई बाइक को 2018 में लांच करेगी और इस बाइक को टीम यामाहा ब्लू, विविड वाइट और रावेन रंगों में पेश किया जाएगा। इस बाइक को यामाहा की इंडोनेशियाई फैक्ट्री में बनाया जा रहा है और भारत में बिकने के लिए इसे यहीं असेंबल किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि यामाहा नई आर3 सुपरबाइक को 2018 आॅटो एक्सपो में लांच कर सकती है।

PunjabKesari

इंजन

बाइक में 321 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो कि 42 पीएस की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन पैरेलल ट्विन है और लिक्विड कूलिंंग और फ्येल इंजेक्शन का इस्तेमाल करता है।

 

टॉप स्पीड

आर3 2018 बाइक की टॉप स्पीड 170 kmph है और 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने में यह महज 5.5 सेकंड्स का समय लेती है।

PunjabKesari

सस्पेंशन 

नई बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन है। दोनों पहियों मे डिस्क ब्रेक है वहीं इनमें ट्यूबलेस टायर्स भी लगे हैं।

 

बता दें कि भारत में आर3 2018 बाइक का मुख्य रूप से मुकाबला कावासाकी निंजा 300, बेनेली 302 और केटीएम आरसी 390 से होगा।


Latest News