Yamaha R1 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

  • Yamaha R1 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Friday, March 23, 2018-12:13 PM

जालंधरः जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपनी यामाहा-R1 बाइक के 2018 मॉडल को हाल ही में लांच किया था। कंपनी ने इसकी कीमत 20.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी। वहीं, अब इस बाइक की कीमत में 2.57 लाख रुपए की कटौती की गई है। यानी अब अाप इसे 18.16 लाख रुपए में खरीद सकते है। यामाहा आर1 बाइक को अाप दो कलर आॅप्शंस, टेक ब्लैक और यामाहा ब्लू में खरीद सकते है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इसमें 998 सीसी का क्रॉस प्लेन, 4 सिलिंडर, 4 वॉल्व इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 197.2 बीएचपी का पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

PunjabKesari

फीचर्सः

यामाहा आर1 बाइक में क्विक शिफ्ट सिस्टम, लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, एलईडी हेडलैम्प्स से लैस एयर इनटेक्स और डीआरएल्स, फुल अजस्टबल सस्पेंशन सिस्टम और एबीएस आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 130एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। 17 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। 


Latest News