यामाहा जल्द भारत में लांच करेगी YZF-R15 V3 बाइक, सामने अाई तस्वीर

  • यामाहा जल्द भारत में लांच करेगी YZF-R15 V3 बाइक, सामने अाई तस्वीर
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-10:17 PM

जालंधर- जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारत में अपनी नई YZF-R15 V3 बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। वहीं इस बाइक की एक तस्वीर मिली है जिससे पता चल रहा है कि इंटरनेशनल वर्जन के मुकाबले इंडियन R15 में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स (USD) नहीं लगाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इस बाइक को अप्रैल 2018 तक लांच किया जाएगा और कंपनी इसकी अनुमानित कीमत 1.2 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रख सकती है।

PunjabKesari

पावर स्पेसिफिकेशन

इस नई बाइक में155cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) सिस्टम दिया जाएगा। वहीं 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 10,000rpm पर 19bhp की पावर और 8500rpm पर 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 


अन्य फीचर्स

नई YZF-R15 V3 में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है और बाइक में फ्यूल टैंक को भी थोड़ा छोटा किया गया है। पहले 12 लीटर का फ्यूल टैंक आता था जो कि अब 11 लीटर का ही है। माना जा रहा है कि भारत में इस बाइक का मुकाबला पल्सर 200RS से होगा। अब देखना होगा कि लांच के बाद इस बाइक को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News