इंस्टाग्राम में शामिल हुअा कमाल का फीचर, घर बैठे बुक कर सकेंगे टिकट और खाना

  • इंस्टाग्राम में शामिल हुअा कमाल का फीचर, घर बैठे बुक कर सकेंगे टिकट और खाना
You Are HereGadgets
Friday, May 11, 2018-9:34 AM

जालंधर- फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का उपयोग दुनियाभर में किया जाता है और कंपनी अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। वहीं अब कंपनी ने अपनी एप्प में 'कॉल टू एक्शन बटन' को शामिल किया है। इस नए बटन से यूजर्स अब टिकट बुक करने, खाने का ऑर्डर देने और किसी से मिलने का समय तय कर सकते हैं।

 

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "आज से बिजनेस के जरिए संदेशों को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा। यूजर्स पेंडिंग फोल्डर के बजाए मुख्य डायरेक्ट इनबॉक्स में नए ग्राहक संदेश देख पाएंगे।" यूजर्स द्वारा इंस्टाग्राम डायरेक्ट में इन बटनों के साथ अपने प्रोफाइल जोड़ने पर तीसरे पक्ष के साथ उनका संपर्क स्थापित हो जाएगा। "

 

बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले इस एप्प के मुताबिक हर दिन 20 करोड़ लोग बिजनेस प्रोफाइल को विजिट करते हैं और 15 करोड़ लोग इंस्टाग्राम के जरिए व्यवसाय संबंधी संवाद स्थापित करते हैं। एेसे में माना जा रहा है कि इस नए फीचर के अाने के बाद यूजर्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा। 


Latest News