एंड्रॉयड पर आपको नहीं मिलेगे iOS 11 के ये 6 फीचर्स

  • एंड्रॉयड पर आपको नहीं मिलेगे iOS 11 के ये 6 फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-5:41 PM

जालंधर-  पिछले दिनो एप्पल ने डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में iOS 11 को पेश किया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो गूगल के एंड्रॉयड में नहीं है। हम आपको ऐसे ही 6 फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो एंड्रॉएड में नहीं होने की वजह से iOS 11 को और खास बनाते हैं-

स्पैम मैसेज फिल्टर

स्पैम मैसेज फिल्टर iOS 11 का बेहद महत्वपूर्ण फीचर्स है। यह स्पैम मैसेजेस को फिल्टर करता है।

कंटेंट ड्रैग एंड ड्रॉप सपोर्ट 

इसके जरिए इमेज, टेक्स्ट, यूआरएल को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ड्रैग एंड ड्रॉप किया जा सकता है।

मैसेजिज सिंक एक्रॉस डिवाइस 

यह मैसेजिंग एप iCloud को सपोर्ट करता है। इसके जरिए एप्पल डिवाइस से सभी मैसेजेस को सेम आईडी से सिंक्रनाइज़ किया जा सकता है।

मैसेज के जरिए मनी सेंड और रिसीव करना

यह इंटरेस्टिंग फीचर्स है इसके जरिए आप पैसे भेज सकते हैं. एक अकाउंट से दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। बस इसके लिए यूजर्स को सिंपल टेक्स्ट करना होगा। एंड्रॉएड इस तरह का फीचर्स नहीं देता है।

नैटिव स्क्रीन रिकॉर्डिग

इस फीचर्स से यूजर्स वॉयस के जरिए डिवाइस के डिस्प्ले कंटेंट को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

सीरी लैंग्वेज ट्रांसलेशन

सीरी में ट्रांसलेशन को लेकर भी नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे अब सीरी कई अलग-अलग भाषाओं में भी ट्रांसलेशन कर पाएगी. इन भाषाओं में इंग्लिश, चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन और स्पैनिश मौजूद है।


Latest News