अगले साल मार्च से शुरू होगी YouTube की Paid म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस

  • अगले साल मार्च से शुरू होगी YouTube की Paid म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस
You Are HereGadgets
Sunday, December 10, 2017-9:55 AM

जालंधर- गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक नई सर्विस को लांच करने की योजना बना रही है, जोकि Spotify और एप्पल म्यूजिक जैसी बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबला करेगी। यूट्यूब ने वार्नर म्यूजिक ग्रुप के साथ इसके लिए साझेदारी की है।

 

वहीं इस बारे में ब्लूमबर्ग ने बताया है कि YouTube की यह नई सर्विस आंतरिक रूप से 'रीमिक्स' के रूप में शुरू होगी और अगले साल मार्च में शुरू हो सकती है। हांलाकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की है।


Latest News