जल्द यूट्यूब में शामिल होगा Breaking News फीचर, जानें खासियत

  • जल्द यूट्यूब में शामिल होगा Breaking News फीचर, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Saturday, August 19, 2017-5:28 PM

जालंधर- दुनियाभर में सबसे पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रही है। जानकारी के अनुसार इस नए फीचर का नाम ब्रेकिंग न्यूज है, जिससे सभी ब्रेकिंग खबरें यूजर के सामने होंगी। ये फीचर यूजर्स को यूट्यूब के होमपेज और मोबाइल एप्प पर एक अलग सेक्शन नजर आएगा। हांलाकि  रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। 


वहीं इसमें यूजर दुनियाभर से आने वाले ब्रेकिंग न्यूज के वीडियो देख सकेंगे। फिलहाल यह कहना मुश्किल होगा कि ये नया टैब हमेशा यूट्यूब का हिस्सा रहेगा या वह गूगल के ऐलगॉरिथम से कॉन्टेंट चुनेगा या उसे मैनुअली क्यूरेट किया जाएगा। 


बता दें कि यूट्यूब इस समय सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म है। बढ़ती पॉपुलरिटी को देखते हुए पिछले कुछ समय में कंपनी ने यूट्यूब लाइव जैसे कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया टैब वेब होमपेज पर रेकमेंडेड चैनल के साइड में नजर आएगा और मोबाइल एप्प पर सजेस्टेड वीडियोज के बीच स्क्रॉल कर देखा जा सकेगा।


Latest News