ये कंपनी अब भारत में किराए पर देगी साइकिल

  • ये कंपनी अब भारत में किराए पर देगी साइकिल
You Are HereGadgets
Saturday, November 25, 2017-6:04 PM

जालंधर- भारत में लोगो को साइकिल चलाने के प्रति उत्साहित करने के लिए Yulu बाइक्स जल्द ही अपनी एक नई सर्विस को लांच करने की योजना बना रही है। जिसमें कंपनी लोगो को साइकिल किराए पर देगी। इंडियन यूनिकॉर्न इनमोबी के सह-संस्थापक अमित गुप्ता द्वारा Yulu बेंगलुरु में अपनी सौ नई साइकिलो को लांच करेगी।

 

एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स कंपनी की एप्प का इस्तेमाल करते हुए यह डॉकलेस बाइक किराए पर ले सकेंगे जोकि क्यूआर कोड के माध्यम से अनलॉक होती हैं। वहीं शुरूअाती अॉफर के तहत यूजर को 30 मिनट फ्री में मिलेंगे।

 

बता दें कि कंपनी अपनी इस सर्विस और बेहतर बनाने के लिए स्थानीय सरकार के साथ मिलकर काम रही है। जिससे लोगो को और ज्यादा फायदा मिल सकें।


Latest News