Zakk ने भारत में लांच किया नया वायरलेस ईयरफोन

  • Zakk ने भारत में लांच किया नया वायरलेस ईयरफोन
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-3:25 PM

जालंधरः दुबई की इलैक्ट्रिक कंपनी Zakk ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस इयरफ़ोन Zakk एयर के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए वायरलैस इयरफोन की कीमत 1,999 रुपए रखी है। हालांकि इसकी बिक्री कब से शुरु होगी अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है।

ZAKK Air

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Zakk के नए ईयरफोन का वजन महज 20 ग्राम है और इसमें CSR4.1 चिपसेट दिया गया है। जिससे कि इयरफोन्स में बेहतरीन क्वालिटी का साउंड पैदा होता है। डिजाइन की बात करें तो sweat-resistant डिजाइन के साथ बनाया गया है। वहीं, बैटरी लाइफ की बात करें तो Zakk के नए ईयरफोन 5 घंटे की बैटरी बैकअप लाइफ देने में सक्षम है।
 


Latest News