एप्पल कर रहा है इस नई तकनीक पर काम

  • एप्पल कर रहा है इस नई तकनीक पर काम
You Are HereGadgets
Saturday, November 28, 2015-9:42 PM

एप्पल आईफोन की टच दस्तानों के साथ भी करेगी काम

जालंधर :
अगले दो-तीन महीनें सर्दियों के हैं और फोन को इस्तेमाल करने के लिए दस्ताने हाथों के निकाला मुश्किल लगता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए एप्पल ऐसी डिस्प्ले पर काम कर रहा है जो दस्तानों के साथ भी काम करेगी।

एप्पल ने यू.एस. में एक नया पेटेंट दायर करवाया है और ट्रेडमार्क अफसर से पता चलता है कि कम्पनी आईफोन्स की डिस्प्ले को दस्तानों के साथ काम करने के कम्पेटिबल बना रही है। एप्पल ने Glove Touch Detection नाम से पेटेंट भरा है और इस डिस्प्ले के बारे में वर्णन करते हुए कहा है कि कुछ बाधाएं टच इनपुट रुकावट बनती हैं।

इसका अर्थ है कि सर्दी में आपको दस्ताने हाथों से उतारने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप टैक्स्ट मैसेज, फोटो खींचना, काॅल उठाना आदि काम कर सकेंगे। हालांकि यह पूरी तरह से साफ नहीं है कि यह डिस्प्ले सामान्य दस्तानों के साथ काम करेगी या इसके लिए स्पैशल दस्तानें खरीदने पड़ेंगे।

एप्पल ऐसा करने वाली पहली कम्पनी नहीं है और क्यूपर्टिनो कम्पनी इस मामले में लेट है। एप्पल की राइवल कम्पनी सैमसंग पहले से ही ऐसे फीचर को अपने डिवाइसिस में दे रही है जिससे दस्तानों के सहारे टच स्क्रीन चलाई जा सके।


Latest News