एप्पल ने बदला अपने स्टोर्स का नाम

  • एप्पल ने बदला अपने स्टोर्स का नाम
You Are HereGadgets
Sunday, August 21, 2016-6:02 PM

जालंधर : स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कम्पनी एप्पल का आऊटलेट अब एप्पल स्टोर नहीं बल्कि सिर्फ एप्पल के नाम से जाना जाएगा। एप्पल ने न्यूयाॅर्क सीटी में अपना 10वां स्टोर खोला है जिसका नाम एप्पल वर्ड ट्रैड सैंटर रखा है। नाम से स्टोर शब्द हटा दिया गया है।

मैक रूमर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने अपने सभी रिटेल स्टोर कर्मचारियों को सूचित करते हुए पुष्टि की है कि स्टोर शब्द आॅनलाइन और आॅफलाइन (रिटेल) स्टोर दोनों जगाहें से हटा दिया जाएगा। रीब्रैंडिंग का प्रभाव पहले ही एप्पल के अलग स्टोर्स की वैबसाइट पर दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अलग प्रोडकट्स के आधार पर एप्पल के स्टोर का लुप समय-समय पर बदलता रहेगा।


Latest News