आईफोन को खराब होने से बचाएगा iOS10 में दिया गया यह फीचर

  • आईफोन को खराब होने से बचाएगा iOS10 में दिया गया यह फीचर
You Are HereGadgets
Friday, July 22, 2016-2:53 PM

जालंधर : एप्पल अपने आईफोन आॅप्रेटिंग सिस्टम 10 (आई.ओ.एस. 10) में ऐसा नया फीचर टैस्ट कर रही है जिससे आपके आईफोन की लाइटनिंग पोर्ट में पानी आने पर आपको फोन पर चेतावनी मिलेगी। जब लाइटनिंग पोर्ट को आईफोन से कनैक्ट किया जाएगा तो यह चेतावनी आईफोन की स्क्रीन पर मिलेगी।  यह फीचर आई. ओ. ऐस्स. 10 के बीटा वर्जन 3 में देखने को मिला है।
 
यह फीचर आईफोन 6एस, आईफोन 6एस पल्स और आईफोन एस.ई. के लिए उपलब्ध है। नए फीचर के अंतर्गत लाइटनिंग पोर्ट या केबल में नमी या पानी की मात्रा होने पर फोन आपको एक्सैसरी को डिसकंटीन्यू करने के लिए कहेगा। हालांकि अगर आप चाहें तो इस वार्निंग पर ध्यान न दे कर चार्जिंग को जारी रख सकते हैं लेकिन ऐसा फीचर स्मार्टफोन हिस्ट्री में पहली बार दिया गया है जो स्मार्टफोनज को डैमेज होने से भी बचायगा।


Latest News