आईफोन 7 में होंगी 4 स्पीकल ग्रिल्स, नहीं होगा 3.5 एमएम हैडफोन जैक

  • आईफोन 7 में होंगी 4 स्पीकल ग्रिल्स, नहीं होगा 3.5 एमएम हैडफोन जैक
You Are HereGadgets
Monday, May 23, 2016-1:43 PM

जालंधर : एप्पल आईफोन 7 को लेकर नई जानकारी सामने आई है। अगर प्राप्त जानकारी सही हुई तो नए आईफोन की साऊंड परफार्मैंस बेहतरीन होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 7 में 4 स्पीकर ग्रिल्स हो सकती है। पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 7 में 3.5 एमएम आॅडियो जैक नहीं होगा और नई रिपोर्ट के मुताबिक इस जैक की जगह दो अन्य स्पीकर ग्रिल्स के आईफोन में शामिल किया जाएगा।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक 2 स्पीकर ग्रिल्स लाइटनिंग पोर्ट्स के साथ और 2 स्पीकर ग्रिल्स फोन के ऊपर की तरफ होंगी। फिलहाल अभी तक यह पक्की जानकारी सामने नहीं आई हैं जिससे यह साफ हो सके कि आईफोन 7 में 4 स्पीकर ग्रिल्स होंगी लेकिन एक फोटो के जरिए ऐसा माना जा रहा है जिसमें फोटो में 4 स्पीकर ग्रिल्स दिखाई गई है।

आईफोन 7 का कैमरा होल भी आईफोन 6एस से बड़ा देखने को मिला है। जहां तक फीचर्स की बात है तो आईफोन 7 में ए10 चिपसैट, 3 जीबी रैम और आईफोन 6एस से पतला होगा। आईफोन 7 और 7प्लस के अलावा आईफोन 7 का प्रो या प्लस वर्जन भी देखने को मिल सकता है।


Latest News