iPhone SE And 9.7 inch iPad Pro : एप्पल ने नहीं बताया इन बातों के बारे में

  • iPhone SE And 9.7 inch iPad Pro : एप्पल ने नहीं बताया इन बातों के बारे में
You Are HereGadgets
Monday, April 4, 2016-11:42 AM

जालंधर : पिछले महिने एप्पल ने आईफोन एसई और आईपैड प्रो 9.7 को लांच किया है। एप्पल ने 21 मार्च को एक इवैंट करते हुए इन दोनों डिवाइसिस के फीचर्स के बारे में जानकारी दी। हालांकि एप्पल ने इस इवैंट में कुछ बातों के बारे में नहीं बताया है जैसे कि आईफोन एसई के कुछ फीचर्स आईफोन 6एस से मिलते नहीं हैं और आईपैड प्रो 9.7 इंच बड़े आईपैड प्रो (12.9 इंच वाला माॅडल) से स्लो है और कई फीचर्स में कटौती की गई है।

12.9 इंच आईपैड प्रो के मुकाबले में 9.7 इंच आईपैड प्रो के वे फीचर्स जो हैं कम

माॅडल 12.9 इंच आईपैड प्रो 9.7 इंच आईपैड प्रो
रैम 2 जीबी 4 जीबी
प्रोसैसर 2.16Ghz 2.26Ghz
डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2048 x 2732 पिक्सल (264 पीपीआई) 1536 x 2048 पिक्सल (264 पीपीआई)
यूएसबी वी2.0 रिवर्सेबल कनेक्टर वी3.0 रिवर्सेबल कनेक्टर


इसी प्रकार आईफोन एसई की बात करें तो एप्पल के मुताबिक यह आईफोन 6एस का छोटा वर्जन है लेकिन इसमें भी कई सारे ऐसे फीचर्स कम हैं जिनके बारे में एप्पल ने नहीं बताया।

आईफोन एसई
- आईफोन एसई पहली पीढ़ी के फिंगरप्रिंट सैंसर का प्रयोग किया गया है।
- आईफोन 6एस में 5 मेगापिक्सल (एफ2.2) फ्रंट कैमरा लगा है जबकि आईफोन एसई में 1.2 मेगापिक्सल (एफ2.4) वाला कैमरा ही लगा है।
- नए आईफोन की बैटरी भी कम है। जहां आईफोन 6एस में 1715 एमएएच की बैटरी लगी है वहीं आईफोन एसई में सिर्फ 1642 एमएएच की बैटरी से ही काम चलाना पड़ेगा।


Latest News