पहले दिन बेहद कम रही iPhone SE की बिक्री, दिया कैशबैक आॅफर

  • पहले दिन बेहद कम रही iPhone SE की बिक्री, दिया कैशबैक आॅफर
You Are HereGadgets
Saturday, April 9, 2016-11:49 AM

जालंधर : एप्पल का आईफोन एसई भारत में फ्लॉप हो गया है। शुक्रवार को लांच हुए नए स्मार्टफोन आईफोन एसई की पहले दिन की डिमांड बेहद कम रही। टीओआई की रिपोर्ट में एप्पल के मुख्य पार्टनरों के मुताबिक नई दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू में सिर्फ 2,000 यूनिट ही उपलब्ध थे। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग गैलेक्सी एस7 के पहले महीने में 60,000 यूनिट बिके हैं।

कम प्री-आर्डर बुकिंग्स के कारण वितरकों ने पहले दिन ही क्रैडिट कार्ड पर कैशबैक का आॅफर पेश कर दिया। चार मुख्य व्यापारिक अधिकारियों के मुताबिक आईफोन एसई की डिमांड इसलिए कम है क्योंकि इसकी स्क्रीन 4 इंच की है और कीमत ज्यादा है।

भारत में आईफोन एसई के 16 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 39,000 और 64 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 49,000 रुपए है जो अमरीकी बाजार के हिसाब से 40 प्रतिशत ज्यादा है।


Latest News