इस डिवैल्पर ने कर दिया कमाल, एप्पल वाच को बना दिया Computer (वीडियो)

You Are HereGadgets
Saturday, April 30, 2016-1:43 PM

जालंधर : विंडोज 95 को 24 अगस्त 1995 में रिलीज किया गया था और अब तो शायद ही कोई पीसी हो जिसमें इसका प्रयोग किया जाता है लेकिन एक डिवैल्पर ने विंडोज 95 को एप्पल वाच में चलाकर दिखाया है। अगर आप कुछ देर तर इसके बुट होने का इस्तजार कर सकते हैं तो अपनी एप्पल वाच को विंडोज 95 पर चला सकता हैं।

डिवैल्पर निक ली ने विंडोज 95 को एप्पल वाच में चलाते हुए दिखाया है और इसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। ली के ब्लाॅग पोस्ट के मुताबिक एप्पल वाच के स्पेसिफिकेशन्स विंडोज 95 कम्प्यूटर वाले हैं। विंडोज 95 को एप्पल वाच पर चलाने के लिए ली ने एप्पल साॅफ्टवेयर को मोडिफाई किया है।

इसके अलावा जब एप्पल वाच काम नहीं कर रही होती तो इसकी स्क्रीन आॅफ भी हो जाती है। हालांकि एप्पल वाच पर विंडोज 95 बेहद स्लो काम करती है लेकिन यह एक अच्छा उदारहण है कि स्मार्टवाच में भी कम्प्यूटर चल सकता है।


Latest News