इंटरनैट पर काम करने के लिए बैस्ट हैं ये 'लैपटाॅप्स'

  • इंटरनैट पर काम करने के लिए बैस्ट हैं ये 'लैपटाॅप्स'
You Are HereGadgets
Sunday, August 7, 2016-11:59 AM

जालंधर : पी.सी से ज्यादा अब लोग लैपटाॅप को तवज्जो देने लगें है और इसका एक कारण यह भी है कि इसे आसानी से एक बैग में पैक कर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसी के साथ नोटबुक्स की बेहद लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह भी लैपटाॅप जैसा ही डिवाइस है। हालांकि इसमें लैपटाॅप जैसे फीचर्स नहीं मिलते लेकिन अगर कोई व्यक्ति इंटरनैट के माध्यम से काम करता है तो नोटबुक्स बैस्ट आॅप्शन्स के रूप में हो सकती है। इसी के साथ इनकी कीमत भी बेहद कम होती है।

इन नोटबुक्स में आपको 11.6 और 14.1 इंच की एचडी स्क्रीन, 2 जीबी रैम, 32 जीबी की स्टोरेज, 64 जीबी व 128 तक की माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, अच्छी बैटरी लाइफ के अलावा, ब्लूटुथ, वाई-फाई, कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। हालांकि इनमें प्रोसैसर अलग-अलग मिलेगा। आइए जानते हैं भारत में मिलने वाली नोटबुक्स के बारे में जिन पर आप नैट से जुड़े काम कर सकते हैं -

iBall Netbook CompBook Excelance - Rs 9,899

Micromax Canvas Lapbook L1161 - Rs. 10,499

RDP Thinbook - 1430, Rs - 10,999

Lenovo IdeaPad 100s- Rs. 13,999

Acer Gateway NE46Rs1 - Rs 13,990


Latest News