डैल ने पेश किया दुनिया का पहला कंवर्टेबल 4K पीसी

  • डैल ने पेश किया दुनिया का पहला कंवर्टेबल 4K पीसी
You Are HereGadgets
Thursday, October 8, 2015-9:04 PM

जालंधर : अमरीकी डैस्कटाॅप और लैपटाॅप बनाने वाली कम्पनी डैल ने हाल में वर्ल्डस फर्स्ट कंवर्टेबल 4K लैपटाॅप XPS 12 पेश किया है। इसमें 12.5 इंच की 4K इंफीनिटीएज डिस्प्ले और इसे टैबलेट से लैपटाॅप में बदला जा सकता है। इसका वजन लगभग 1.27 किलोग्राम, पावर के लिए 2.7GHz वाला 6वीं पीढ़ी का इंटेल कोर एम प्रोसैसर दिया गया है। इसके साथ ही XPS 12 में इंटेल एचडी ग्राफिक्स 515, 8GB रैम, और 128GB हार्ड ड्राइव व 256GB एसएसडी स्टोरेज आॅप्शन्स में उपलब्ध होगा।

डैल XPS 12 की डिस्प्ले 3840 x 2160 पिक्सेल वाली है और यह 4K डिस्प्ले मैग्नेटिक कनैक्शन के रूप में की-बोर्ड से जुड़ती है। इस लैपटाॅप में डैल एक्टिव पेन, वननोट, स्कैचिंग एप्स, माइक्रोसाॅफ्ट एज दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फ्रंट पर 8MP का रियर कैमार और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य हार्डवेयर के रूप में दो थंडरबोल्ड 3 पोर्ट्स, USB Type-C पोर्ट और एसडी कार्ड रिडर दिया गया है।


Latest News