एचपी ने लांच किया सस्ता विंडोज 10 लैपटाॅप, कीमत लगभग 14,600 रुपए

  • एचपी ने लांच किया सस्ता विंडोज 10 लैपटाॅप, कीमत लगभग 14,600 रुपए
You Are HereGadgets
Friday, August 12, 2016-12:00 PM

जालंधर : एच.पी. ने बजट स्ट्रीम लैपटाॅप लांच किया है। स्ट्रीम सीरीज को क्लाऊड कम्प्यूटिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह लैपटाॅप्स बेसिक स्पेसीफिकेशन्स, लम्बी बैटरी लाइफ और स्लीक डिजाइन के साथ आते हैं और इनकी कीमत 199 डाॅलर से 250 डाॅलर के बीच है। स्ट्रीम 11 और 13 के लांच करने के बाद कम्पनी ने स्ट्रीम 14 को लांच किया है। इस 14 इंच वाले लैपटाॅप की कीमत 219 डाॅलर (लगभग 14,600 रुपए) है और इसकी बिक्री 7 सितम्बर से शुरू होगी।

स्ट्रीम 14 में फास्ट डुअल एंटीना 82.11ac वाई-फाई, नया इंटेल सेलरोन प्रोसैसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी फ्लैश स्टोरेज, 100 जीबी वनड्राइव क्लाऊड स्टोरेज दी गई है और इसकी स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1366x768 है। हालांकि आॅरिजनल स्ट्रीम लैपटाॅप्स विंडोज 8.1 के साथ आते हैं लेकिन स्ट्रीम 14 विंडोज विंडोज 10 के साथ आएगा। एच.पी. ने स्ट्रीम 14 को नीले, बैंगनी और सफेद रंगों में पेश किया है।

स्ट्रीम 14 में 10 घंटे और 45 मिनट तक की बैटरी लाइफ मिलेगी और अगर आप आॅनलाइन काम करते हैं तो यह बेहद अच्छा है।


Latest News