क्रोमबुक्स में ऐसे भी सैट हो सकेगा पासवर्ड

  • क्रोमबुक्स में ऐसे भी सैट हो सकेगा पासवर्ड
You Are HereGadgets
Sunday, August 21, 2016-6:22 PM

जालंधर : अगर आपको फोन की तरह क्रोमबुक्स में भी नम्बर वाला पासवर्ड पसंद है तो गूगल का नया फीचर आपके लिए ही होगा। गूगल अपने क्रोमबुक्स में एक ऐसे फीचर को टैस्ट कर रही है जिसमें ऐसा ही फीचर मिलेगा। इस नए फीचर को डिवैल्पर अपडेट में पेश किया गया है। यह नया पीन वाला पासवर्ड बेहद आसान है और क्रोम ओ.एस. में पासवर्ड को सैट कर सकते हैं और यह सिक्योर भी है।

इसके लिए आपको chrome://flags /#quick -unlock -pin जाना होगा। इस के बाद क्रोम को रीस्टार्ट कर आप इसको इनेबल कर सकते हैं या आप क्रोम मटीरियल डिजाइन सैटिंग्स में जाकर स्क्रीन लाॅक पीन को सैट कर सकते है। इस लाॅक पीन का प्रयोग करने के लिए सर्च और एल की को इकठ्ठा दबाएं, इसके साथ नया अनलाॅक एक्सपीरियंस मिलेगा। जी हां यह के पासवर्ड से अनलाॅक करने से कहीं आसान है और स्मार्ट लाॅक या एंड्राॅयड फोन से लाॅग-अनलाॅक करने से भी कहीं सिक्योर है।


Latest News