महंगे लैपटाॅप की जरूरत पूरा करेगा यह डिवाइस

  • महंगे लैपटाॅप की जरूरत पूरा करेगा यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Monday, July 25, 2016-5:24 PM

जालंधर : ज्यादातर लोगों को आॅफिस से बाहर रह कर काम करने के लिए लैपटाप की जरूरत पड़ती है और इसके लिए हजारों रूपए खर्च करने पड़ते हैं। इसी मुश्किल का हल करते हुई अमरीका की एक स्टार्ट अप कम्पनी ने बेहद सस्ता स्मार्ट लैपटाॅप लांच किया है। यह लैपटाप आपके स्मार्टफोन से कनैक्ट होते ही बड़ी स्क्रीन पर आॅफिस की सभी सर्विस को उपलब्ध करवा देगा। इस स्मार्ट लैपटाॅप को भारत और दक्षिण अफ्रीकी जैसे विकासशील देशों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसकी कीमत सिर्फ 6,640 रुपए है।

इस स्मार्ट लैपटाॅप की कीमत कम होने का कारण इसमें किसी प्रोसैसर का न होना है लेकिन आॅफिस की सुविधा के लिए बाकी सभी खूबियां मौजूद हैं। सुपरबुक नाम का यह स्मार्ट लैपटाप एंड्रोमिअम इंक ने लांच किया है। एंड्रॉयड कंटीन्यूअम (Android Continuum) नाम का यह एप फोन से नोटबुक पर हर तरह के आॅफिस का काम करने की सुविधा देता है। सुपरबुक के जरिए आप वह हर काम कर पाएंगे जो आप किसी आम हाई एंड लैपटाॅप पर करते हैं।


Latest News