लांच से पहले ही 2018 Isuzu D-Max V-Cross कैमरे में हुई कैद

  • लांच से पहले ही 2018 Isuzu D-Max V-Cross कैमरे में हुई कैद
You Are HereGadgets
Sunday, January 7, 2018-5:28 PM

जालंधर- जापानी कंपनी इसुज़ु की नई पिकअप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस के अपडेट वर्जन को भारत की सडकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे फरवरी में आयोजित होने ऑटो एक्सपो-2018 में लांच किया जाएगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि इसके दो वेरियंट लांच किए जाएगे जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत 15 लाख रूपए हो सकती है।

PunjabKesari

इंजन 

2018 डी-मैक्स वी-क्रॉस मौजूदा मॉडल वाला 2.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 134 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

 

डिजाइन 

दावा किया जा रहा है कि भारत आने वाली नई डी-मैक्स वी-क्रॉस ब्रिटेन और थाइलैंड में उपलब्ध मॉडल से मिलती-जुलती होगी। अपडेट डी-मैक्स वी-क्रॉस के आगे वाले हिस्से का डिजायन पुराने मॉडल से मिलता-जुलता होगा। टॉप वेरिएंट में फॉग लैंप्स की जगह डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी जाएंगी।

 

इसके अलावा पीछे वाले हिस्से का डिजायन अंतरराष्ट्रीय मॉडल से अलग होगा। इसमें नया टेलगेट और क्रोम फिनिशिंग वाला बंपर आएगा। टॉप वेरिएंट में एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स दिए जा सकते हैं।

PunjabKesari

फीचर्स 

केबिन में ऑल-ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट मिलेगी। वहीं 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड रहेगा, इस में रियर कैमरा के आउटपुट भी मिलेंगे।

 

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिए इसके टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) ईबीडी और ब्रेक असिस्ट मिलेगा।


Latest News