Google के इन स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.1 OTA अपडेट

  • Google के इन स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड 8.1 OTA अपडेट
You Are HereGadgets
Saturday, December 9, 2017-1:35 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए एंड्रॉयड 8.1 OTA अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट का साइज़ 41MB है और XL वेरिएंट के लिए इसका साइज़ लगभग 43MB है। अापको बता दें कि यह अपडेट  डिवाइस में सीधा 8.1 स्टेबल चैनल पर आएगा। वहीं, यह ध्यान में रखना होगा कि यह डिवाइस पहले ही एंड्राइड 8.0 पर चलता है और अब इसे 8.1 अपडेट मिलना शुरू हुआ है। कंपनी ने उन यूज़र्स के लिए भी सिस्टम और OTA फाइल्स उपलब्ध करवाई हैं जो मेनुअली अपडेट करना चाहते हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Google Pixel 2 में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है वहीं Pixel 2 XL में 6 इंच की क्वैड HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है और ये दोनों फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स 4GB रैम और 64GB या 128GB इंटर्नल स्टोरेज से लैस है। 
 


Latest News