एंड्रॉयड और iOS में जल्द ही शामिल होगें नए emoji

  • एंड्रॉयड और iOS में जल्द ही शामिल होगें नए emoji
You Are HereGadgets
Wednesday, December 6, 2017-3:16 PM

जालंधरः अाज के समय में लोग स्मार्टफोन में चैटिंग करते समय emoji का इस्तेमाल तो करते ही हैं। ऐसे में यूनिकोड कॉनसॉरटियल ने emoji के नए सेट की घोषणा की है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि अगले साल हमें एंड्रॉयड iOS में नए emoji देखने को मिलेंगे। इन इमोंजिस को अगले साल जनवरी 2018 में एक इंवेट में पेश किया जाएगा। अब तक अापके फोन में 100 से ज्यादा  emoji शामिल हैं, लेकिन उनमें से कई शायद अगले वर्ष एंड्रॉयड और आईओएस के लिए नहीं बनाएंगे। वहीं, emojipedia पर अगले साल की कुछ emoji देखी जा सकती हैं। इनमें कई तरह की इमोजिस शामिल है।

जानकारी के अापको बता दें कि आधिकारिक यूनिकोड स्टैंडर्ड लिस्ट के मुताबिक अब तक 2666 इमोजी बनाई जा चुकी हैं। लेकिन  एप्पल और गूगल जैसी कंपनियां अपनी निजी emoji बनाने के लिए लगी हुई है। इसके साथ-साथ आप कई emoji को अपने मैसेजिंग एप्प में भी देखते होंगे।


Latest News