Apple ने Intel के साथ की पार्टनरशिप, नए iPhone में मिलेगी 5G सपोर्ट

  • Apple ने Intel के साथ की पार्टनरशिप, नए iPhone में मिलेगी 5G सपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, November 17, 2017-6:33 PM

जालंधर- अाज के समय में कई कंपनियां 5जी टेक्नोलॉजी पर काम भी कर रही हैं। वहीं अब खबर सामने अाई है कि Apple 5जी आईफोन के लिए Intel के साथ काम कर रही है। इसके लिए एप्पल ने Intel के साथ पार्टनरशिप की है। दावा किया गया है कि 2018 में लांच होने वाले आईफोन में इंटेल का 5जी मोडेम लगा होगा।

 

वहीं कुछ दिन पहले एप्पल ने कहा था कि कंपनी नए आईफोन क्वॉलकॉम के सपोर्ट के बिना लांच होंगे। हालांकि एप्पल ने इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


बता दें कि चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम भी 5जी पर काम कर रही है। अभी हाल ही में एक स्मार्टफोन की फोटो सामने आई थी जिसके बारे में दावा किया जा रहा था कि फोन को क्वॉलकॉम ने बनाया है और यह फोन दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन है। 


Latest News