CES 2018: सोनी ने पेश किए वायरलेस earbuds

  • CES 2018: सोनी ने पेश किए वायरलेस earbuds
You Are HereGadgets
Tuesday, January 9, 2018-10:05 AM

जालंधरः लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलैक्ट्रिक शो (CES 2018) में सोनी ने नए earbuds को WF-SP700N नाम से पेश किया है। यह earbuds डिजिटल नोइस कैंसिलेशन और IPX4-रेटेड है, जिसका मतलब यह स्पलैश और स्वेट रेसिस्टेंट है। कंपनी का कहना है कि इन earbuds की बैटरी तीन घंटे तक चलेगी जो कि आपके लिए रन या जिम करते समय काफी है। इसमें वन टच ओपन केस, दो एडिशनल चार्जर है।  

 

कीमत की बात करें तो इन earbuds की कीमत $179.99 (लगभग 11,425 रुपए) रखी गई है। इसके अलावा सोनी ने दो और ट्रेडिशन वायरलेस ब्लूटुथ earbuds को CES 2018 में पेश किए है। इनको WI-SP600N और WI-SP500 के नाम से पेश किया गया है। WI-SP600N की कीमत लगभग 9520 रुपए रखी गई है और यह 6 घंटे तक चलते है। WI-SP500 की कीमत लगभग 5,076 रुपए रखी गई है और यह 8 घंटे की बैटरी लाइफ और IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आता है। लेकिन, इसमें नोइस कैंसिलेशन फीचर नहीं है। लेकिन, अगर आप एक सोलिड वर्कआउट ईयरबड लेना चाहते हैं तो यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
 


Latest News