गलती से भी अपने फोन में ना करें ये काम, नहीं तो...

  • गलती से भी अपने फोन में ना करें ये काम, नहीं तो...
You Are HereGadgets
Monday, December 4, 2017-5:25 PM

जालंधर- स्मार्टफोन अाज के समय में हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है और इससे हमारे रोजमर्रा के कई जरूरी काम अासानी से हो रहे है। वहीं अक्सर यह देखा जाता है कि स्मार्टफोन में से हमारी व्यक्तिगत जानकारी हैक हो जाती है। इसलिए यहां पर उन चीजों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें भूलकर भी हमें अपने फोन में सेव नहीं करना चाहिए।

 

1. स्मार्टफोन में भूलकर भी बैकं अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड अादि का नंबर सेव ना करें क्योकि अगर अापका फोन गलत हाथो में चला गया तो अापको काफी नुक्सान पहुंच सकता है।

 

2. अपने प्राइवेट पलों के फोटोज को स्मार्टफोन में सेव करके न रखें और ऐसे फोटोज के लिए पर्सनल कैमरा का ही इस्तेमाल करें।

 

3. स्मार्टफोन में डेबिट और क्रेडिट कार्ड का फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रख लेते हैं। दोनों साइड की फोटो होने के कारण कार्ड से एक्सपायरी डेट, नाम, सीवीवी नंबर जैसी पूरी जानकारी पता चल जाती है और इसका अासानी से मिसयूज हो सकता है।
 


Latest News