विंडोज 10 पर अधारित है Fujitsu का Stylistc V535 टैबलेट

  • विंडोज 10 पर अधारित है Fujitsu का Stylistc V535 टैबलेट
You Are HereGadgets
Monday, November 27, 2017-11:11 AM

जालंधरः जापान की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी Fujitsu ने अपने नए टैबलेट Stylistc V535 को पेश कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी के इस नए टैबलेट की कीमत बजट रेंज में हो सकती है। बता दें कि कंपनी का यह नया टैबलेट विंडोज 10 पर अधारित है। 

Fujitsu Stylistc V535 टैबलेट के फीचर्सः

 डिस्प्ले   8.3 इंच की HD डिस्प्ले (रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर  Intel Atom Z3795 प्रोसैसर
 रैम    4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    64GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड  128GB
  बैटरी  4425mAh
 ऑपरेटिंग  सिस्टम  विंडोज  10
 कनैक्टिविटी  वाई-फाई 802.11 a/b/g/n और 4G LTE

 


Latest News