बच्चों की स्मार्टवॉच पर जर्मनी ने लगाया प्रतिबंध

  • बच्चों की स्मार्टवॉच पर जर्मनी ने लगाया प्रतिबंध
You Are HereGadgets
Saturday, November 18, 2017-7:51 PM

जालंधर- जर्मनी की टेलीकॉम अथॉरिटी फेडरल नेटवर्क एजेंसी ने बच्चों के लिए बिकने वाली स्मार्टवॉच पर प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वह अपने बच्चों के हाथ पर बंधी स्मार्टवॉच को उतार दें।

 

बंद करने का कारण

अथॉरिटी फेडरल नेटवर्क एजेंसी के मुताबिक यह डिवाइस आस-पास होने वाली बातों को रिकॉर्ड करती है और वो भी बिना किसी जानकारी के। बच्चों के स्मार्ट डिवाइस यानी स्मार्टवॉच, कैमरा और अन्य खिलौने जिनमें इंटरनेट होता है, वे जानकारी को इकट्ठा करते हैं और उसे थर्ड पार्टी तक पहुंचाते हैं।

 

निजी जिंदगी में दखल

इसके अलावा बताया गया कि स्मार्टवॉच लगातार कैमरा, माइक्रोफोन और जीपीएस का इस्तेमाल करती है जिस वजह से कोई अन्य व्यक्ति माता-पिता की रियल टाइम लोकेशन जानकर उन्हें हानि पहुंचा सकता है। यह लोगों की निजी जिंदगी में दखल देने के जैसा है जिसको लेकर जर्मन एजेंसी गंभीर है। वहीं एजेंसी ने इसे 'सुनने वाली प्रतिबंधित डिवाइस' की श्रेणी में रखा है जो प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकती है। 
 


Latest News