अब गूगल स्टोर्स पर नहीं आयेगा नजर Google Pixel C

  • अब गूगल स्टोर्स पर नहीं आयेगा नजर Google Pixel C
You Are HereGadgets
Friday, December 29, 2017-4:26 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने Pixel C टैबलेट को उपलब्ध कराना बंद कर दिया है। एंड्रॉयड Police की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके 64GB वर्जन को भी अब गूगल की ओर से सेल करना बंद कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इसे अब गूगल की ओर से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है, यानी आपको यह गूगल स्टोर से अब नहीं मिलेगा।

 

Pixel C टैबलेट के फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट में 10.2-इंच की 2560×1800 की डिस्प्ले दी गई थी, इसके अलावा इसमें एक 1.9GHz का ओक्टा-कोर NVIDIA Tegra X1 प्रोसैसर दिया गया था। इसके अलावा इसमें 3GB की रैम भी दी गई थी।बता दें कि एंड्रॉयड Oreo इस डिवाइस पर दिया गया लास्ट अपडेट था और अब इसे कोई भी अपडेट नहीं मिलेगा।

  
 


Latest News