गूगल ने iOS जीमेल एप्प को iPhone X के लिए किया अपडेट

  • गूगल ने iOS जीमेल एप्प को iPhone X के लिए किया अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-10:36 AM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर तीन नए स्मार्टफोन लांच किए थे। जिसमें iPhone 8, iPhone 8 Plus और स्पेशल एडिशन iPhone X शामिल है। iPhone X की भारत में 64जीबी वेरियंट की कीमत 89,000 रुपए और 256जीबी वेरियंट की कीमत 1,02,000 रुपए है। वहीं, अाज गूगल ने अपने जीमेल एप्प के एक नए वर्जन को रिलीज किया है और यह नए फीचर के रूप में लिस्ट हुआ है।

 

जीमेल एप्प के इस नए वर्जन से अाप मुख्य इनबॉक्स में अतिरिक्त ईमेल देख सकते हैं। साथ ही मैसेज रिड और कम्पोज करने के लिए अधिक जगह मिलती है। इस अपडेट के माध्यम से जीमेल एप्प पर नॉन-गूगल ईमेल अकाउंट को एड करने के लिए सपोर्ट करता है। वहीं, गूगल धीरे-धीरे iOS एप्प को iPhone X सपोर्ट के साथ अपडेट कर रहा है। जिसके बाद अब तक जीमेल, गूगल मैप्स, गूगल डॉक्स, गूगल शीट और गूगल स्लाइड्स जैसे एप्स अपडेट किए गए हैं।


Latest News