Hike Messenger ने हासिल की यह उपलब्धि

  • Hike Messenger ने हासिल की यह उपलब्धि
You Are HereGadgets
Saturday, December 23, 2017-4:34 PM

जालंधर- भारतीय मैसेजिंग प्लेटफार्म Hike मैसेंजर ने हाल ही में अपनी एप्प में UPI आधारित पेमेंट ऑप्शन को शामिल किया है। वहीं अब कंपनी ने बताया है कि इसमें    नवम्बर 2017 तक लगभग 1 करोड़ ट्रांजेकशनसे ऊपर दर्ज किए हैं। इसमें से लगभग 70 फीसदी किसी भी मोबाइल रिचार्ज के माध्यम से हुए हैं और 30 फीसदी P2P हैं। 

 

कंपनी के CEO और फाउंडर Kavin Bharti Mittal ने कहा है कि, “वॉलेट का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है, और हम भी ऐसा देखकर आशचर्य में हैं और सही मायनों में अभी हमने शुरुआत ही की है।”वहीं माना जा रहा है कि कंपनी की इस उपलब्धि के पीछे Hike ने पेमेंट फीचर का काफी आसान होना है जिससे यूजर्स इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से ही कर सकें। 
 


Latest News