हाइक और एयरटेल पेमेंट बैंक में हुआ समझौता

  • हाइक और एयरटेल पेमेंट बैंक में हुआ समझौता
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-5:29 PM

जालंधर- मैसेजिंग एप्प हाइक ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि ‘इस साझेदारी के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक हो जाएगी।

 

इसके अलावा हाइक मैसेंजर के वीपी पार्थिक शाह का कहना है कि, ‘हमने पिछले कुछ महीनों में वॉलेट पर जबरदस्त आकर्षण देखा है, जिनमें से अधिकांश आॅर्गेनिक हैं। वहीं माना जा रहा है कि हाइक और एयरटेल पेमेंट की साझेदारी के माध्यम से, बढ़ते उपयोगकर्ताओं के पास व्यापारी और उपयोगिता भुगतान सहित एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विशाल उत्पाद लाइन तक पहुंच होगी। 


बता दें हाइक ने इस साल जून में अपने मैसेंजर एप्प के वर्जन 5.0 के साथ नए यूआई को पेश किया, जिसमें हाइक वॉलेट के साथ उपयोगकर्ताओं को पैसा भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए शुरू किया है।


Latest News